मुज़फ्फरनगर| खतौली उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए आये उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में ग्राम नावला में एक ब्राह्मण समाज की एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भरी मतों से भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील की। जिसका संचालन केके शर्मा ने किया। जनसभा में भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, आदेश पंडित, धर्मेंद्र भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।