पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, महरौली के जंगल में मिले श्रद्धा के बाल

श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। श्रद्धा व आफताब के दोस्तों ने गुरुवार को साकेत कोर्ट में बयान दर्ज कराए। उन्होंने अदालत में कहा कि आफताब श्रद्धा को पीटता था और जान से मारने की धमकी देता था। श्रद्धा ने कई बार उन्हें इस बारे में बताया था। श्रद्धा हमेशा दुखी रहती थी।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रद्धा की दोस्त और आफताब के एक दोस्त को नोटिस देकर दिल्ली बुलाया गया था। इनके साकेत कोर्ट में गुरुवार को 164 के बयान दर्ज किए गए। आफताब के दोस्त ने भी अपने बयान में श्रद्धा की पिटाई की बात मानी। 

वहीं, दिल्ली पुलिस को छतरपुर के जंगल से श्रद्धा के बाल मिले गए हैं। छत्तरपुर के जंगल से जो जबड़ा मिला है उसमें सिर्फ दांत हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जबड़े से ही बाल मिले हैं। छतरपुर के जंगल से जो शव के टुकड़े मिले हैं उनमें से दो टुकड़ों से स्पष्ट हो गया है कि वह महिला के ही हैं। जबड़े व कूल्हे की हड्डी से पता लग रहा है कि वह महिला के टुकड़े हैं।

मामले के तार बेंगलुरू से जुड़े
श्रद्धा हत्याकांड के तार बेंगलुरू से जड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां श्रद्धा व आफताब का कॉमन दोस्त रहता है। दिल्ली पुलिस दोस्त से पूछताछ करने के लिए वहां जाने तैयारी कर रही है। ये भी कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस इस दोस्त को पूछताछ के लिए दिल्ली भी बुला सकती है।

आफताब के फ्लैट से मिले पांच चाकू
आफताब ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए कई हथियारों का इस्तेमाल किया था। वहीं पुलिस को उसके छतरपुर स्थित फ्लैट से पुलिस को पांच धारदार चाकू मिले हैं। पुलिस ने जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here