संसद का नाम आंबेडकर के नाम पर रखने की मांग, आंबेडकर युवा मंच ने राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन

संविधान दिवस के मौके पर प्रदर्शन कर भारतीय संसद का नाम बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखने की मांग की गई। आंबेडकर युवा मंच कार्यकर्ताओं ने एडीएम एफ काे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें दलित समाज पर अत्याचार रोकने की मांग भी की गई।

रुकना चाहिए दलित समाज का उत्पीड़न: राधेश पप्पू

आंबेडकर युवा मंच कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। संविधान दिवस के मौके पर किये गए प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने एडीएम एफ को एक ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि भारतीय संसद का नाम भीमराव बाबा साहेब आंबेडकर के नाम रखा जाए। युवा मंच अध्यक्ष राधेश पप्पू ने कहा कि यही उनके प्रति राष्ट्र की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि देश को आजाद हुए 70 वर्ष हो गए, लेकिन आज तक दलित वर्ग के उत्पीड़न पर अंकुश नहीं लगा। मांग की गई कि दलित वर्ग के उत्पीड़न पर अंकुश लगाया जाए। सरकारी कार्यालयों में रिक्त पड़े पदों पर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की नियुक्ति की जाए। निजी क्षेत्र में अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति वर्ग के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग की गई। न्यायालयों में सहायक शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति में भी अनु जाति के लोगों को नियमानुसार आरक्षण दिये जाने की मांग की गई। इस मौके पर मंच अध्यक्ष राधेश पप्पू, सत्यपाल सिंह, संजय कुमार एड., अरविंद मौर्य, चन्द्रपाल आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here