श्रीनगर-बनिहाल हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त, जवानों ने घायल को किया रेस्क्यू

श्रीनगर-बनिहाल हाईवे पर सोमवार सुबह एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार में सवार चालक घायल होकर बेसुध पड़ा रहा। इस दौरान पेट्रोलिंग कर रहे सीआरपीएफ के जवान कार चालक के लिए देवदूत बनकर पहुंचे। जवानों ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ की 90 बटालियन ने श्रीनगर-बनिहाल हाईवे पर बिजबिहाड़ा के पास इमरजेंसी एयर स्ट्रिप पर श्रीनगर से जम्मू जा रहे दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन से एक शक्स को रेस्क्यू किया। अधिकारी ने बताया कि 90 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट टी जेबा कुमार के नेतृत्व में जवानों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायल को शुरुआती चिकित्सा दी। इसके बाद अपने वाहन के माध्यम से उसे बिजबिहाड़ा अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here