राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। दिल्ली हाई कोर्ट में आम आदमी पार्टी सरकार ने कहा कि हम कोरोना संकट को देखते हुए नाइट कर्फ्यू जैसे विकल्प पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, केजरीवाल सरकार ने कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में अदालत के सवालों के जवाब में केजरीवाल सरकार की ओर से कहा गया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने को लेकर सक्रिय रूप से विचार कर रही है।
हाई कोर्ट दिल्ली में कोरोना वायरस के टेस्टिंग सुविधाओं को बढ़ाने की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। अदालत जानना चाहती थी कि क्या सरकार रात या वीकेंड पर कर्फ्यू लगाने की कोई योजना है। इसपर केजरीवाल सरकार की ओर से बताया गया कि किसी तरह के कर्फ्यू पर अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन इसपर सक्रियता से विचार हो रही है। अगर कोरोना के मामले बढ़ना जारी रहते हैं तो दिल्ली में कुछ पाबंदियां वापस लगाई जा सकती हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोहराया है कि लॉकडाउन कोई समाधान नहीं है।