कांग्रेस हाईकमान शिमला के लिए रवाना, विधायकों को एक जगह बुलाया

हिमाचल प्रदेश में 11: 30 बजे तक शुरुआती रूझान कांग्रेस के पक्ष में नजर आने से हाईकमान ने अगली रणनीति बनानी शुरू कर दी है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए भूपिंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला पूरी नजर जमाए हुए हैं।

चार सह प्रभारियों को यूं तो दो दिन पहले ही चारों संसदीय क्षेत्रों का जिम्मा सौंपा गया है। हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों से भी संपर्क बनाए हुए हैं। सभी बड़े नेताओं को दोपहर तक शिमला बुलाया जा रहा है। उनका सुरक्षा घेरा भी बढ़ाया गया है।  

यह भी बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों को पहले किसी गुप्त जगह पर बुलाकर इकट्ठा किया जाएगा। इसके बाद सभी को छत्तीसगढ़ भेजने की भी योजना है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here