पांच वर्षों में यूपीएससी और एसएससी ने की 2.47 लाख उम्मीदवारों की भर्ती: केंद्र

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा को बताया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान केंद्र सरकार के विभिन्न महकमों में 2.47 लाख नौकरियां दी गईं हैं। ये नौकरियां संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से दी गईं हैं।

संसद के शीत कालीन सत्र के दौरान राज्य सभा में एक लिखित प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सूचित किया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा कुल 2,46,914 उम्मीदवारों की भर्ती की गई है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने पिछले तीन वर्षों में आयोजित परीक्षाओं के आधार पर नियुक्ति के लिए 13,122 उम्मीदवारों की सिफारिश की है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मंत्रालयों और विभागों द्वारा दी गई आवश्यकताओं के आधार पर रिक्तियों को विज्ञापित किया जाता है। मंत्री ने कहा कि कुछ मामलों में मामूली बदलाव हो सकते हैं और नामांकित उम्मीदवारों की संख्या परीक्षा के नोटिस में निर्धारित विशिष्ट पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण रिपोर्ट की गई रिक्तियों की संख्या से थोड़ी कम हो सकती है। 

सिंह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की आवश्यकता के अनुसार रिक्तियों का होना और भरना एक सतत प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही सभी मंत्रालयों और विभागों को खाली पड़े पदों को भरने के लिए समय पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here