वाराणसी: मुठभेड़ में ढेर हुआ एक लाख का इनामी रौशन, दर्ज हैं तीन दर्जन मुकदमे

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस का ‘क्लीन स्वीप’ जारी है. स्थिति ये है कि 4 दिन में तीसरी बार पुलिस एनकाउंटर सामने आया है. इस बार पुलिस की गोली से एक लाख का इनामी बदमाश रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू का खात्मा हो गया है. ये वही बदमाश है, जिसका पिछले दिनों वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सर्राफा व्यवसायी को खुलेआम पिस्टल सटाकर किट्टू रंगदारी मांग रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस को इसकी तलाश थी।

कई थानों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे

कम उम्र में ही जरायम की दुनिया कदम रखने वाला रौशन गुप्ता उर्फ किट्टू वाराणसी और आसपास के इलाकों में अपनी धाक जमा चुका था. वाराणसी के कई थानों में लगभग दो दर्जन से अधिक इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं, जिसमें ह्त्या, लूट,रंगदारी शामिल हैं. वाराणसी के बड़ी पियरी का रहने वाले इस अपराधी किट्टू के निशाने पर ज्यादातर वाराणसी के सर्राफा व्यवसाई रहे. जिन्हें वो मारने की धमकी दे कर अवैध वसूली करता रहता था. लेकिन अब अपराधी के खौफ का अंत हो चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here