अमेरिका ने गुरुवार को असुरक्षित परमाणु और मिसाइल प्रसार गतिविधियों के लिए अपनी प्रतिबंधित कंपनियों की सूची में पाकिस्तान स्थित छह कंपनियों को नामित किया। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने अपनी प्रतिबंधित कंपनियों की सूची में पाकिस्तान, लातविया, रूस, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात की 24 कंपनियों को शामिल किया है।
पाकिस्तान की इन छह कंपनियों पर लगाया गया प्रतिबंध
पाकिस्तान से बाहर स्थित जिन कंपनियों को प्रतिबंधित किया गया है उनमें डायनेमिक इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन, एनरक्विप प्राइवेट लिमिटेड, एनएआर टेक्नोलॉजीज जनरल ट्रेडिंग एलएलसी, ट्रोजन, रेनबो सॉल्यूशंस और यूनिवर्सल ड्रिलिंग इंजीनियर्स शामिल हैं। संघीय रजिस्टर की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, डायनेमिक इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन को प्रतिबंधित कंपनियों की सूची में इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के हितों के विपरीत पाकिस्तान की असुरक्षित परमाणु गतिविधियों के लिए निर्यात नियंत्रित वस्तुओं का उपयोग करने या उसे डायवर्ट करने का एक अस्वीकार्य जोखिम पैदा करता है।
रेनबो सॉल्यूशंस के मामले में भी ऐसा ही है, जबकि एनरक्विप प्राइवेट लिमिटेड और यूनिवर्सल ड्रिलिंग इंजीनियर्स को असुरक्षित परमाणु गतिविधियों और मिसाइल प्रसार संबंधी गतिविधियों में उनके योगदान के आधार पर इस सूची में जोड़ा गया है।
एनएआर टेक्नोलॉजीज जनरल ट्रेडिंग एलएलसी और ट्रोजन को उनके कार्यों और गतिविधियों के आधार पर पाकिस्तान और यूएई से जुड़े होने के लिए प्रतिबंधित सूची में जोड़ा गया है, जो अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के हितों के विपरीत है। विशेष रूप से, इन कंपनियों ने पाकिस्तान की असुरक्षित परमाणु गतिविधियों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए निर्यात नियंत्रण के अधीन आने वाले वस्तुओं की आपूर्ति की या आपूर्ति करने का प्रयास किया।