यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का मैक्सिको में GIS 2023 को लेकर पहला रोड शो आज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर बहुत ही संजीदा है और इसको लेकर काम करना भी शुरू कर दिया है. अगले साल फरवरी में यह मेगा आयोजन होना है. जिसको लेकर आज यानि 9 दिसंबर को मैक्सिको में पहला रोड-शो होगा है. जिसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे. उनके साथ कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी मौजूद रहेंगे.

मैक्सिको में आज GIS-2023 को लेकर पहला रोड-शो होगा. जहां यूपी के प्रतिनिधिमंडल की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करेंगे. GIS-2023 को लेकर बैठक सत्र का भी आयोजन करेंगे. जिसमें फूड प्रोसेसिंग, एग्रो डेयरी, पोल्ट्री में निवेश पर चर्चा होगी. इसके अलावा एनिमल हसबेंड्री, पैकेजिंग में निवेश को लेकर भी चर्चा होगी.

यूपी अपने आप में 25 करोड़ लोगों का एक बहुत बड़ा मार्केट है. अगर उत्तर प्रदेश देश होता तो दुनिया का पांचवा देश होता. निवेशक भी आना चाहते हैं, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट बहुत सफल होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here