भाजपा में शामिल होने के सवाल पर बोले कार्तिकेय- नहीं हो रहा हूं शामिल

करनाल के सेक्टर-12 में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम राज्य स्तरीय महाकुंभ को लेकर शनिवार को राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने स्पष्ट किया वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे, वह आजाद सांसद हैं और आजाद ही रहेंगे। यह प्रतिक्रिया उन्होंने उनके भाजपा में शामिल होने के सवाल के जवाब में दी। 

पत्रकार वार्ता के दौरान राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि रविवार को होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। तैयारियों का जायजा लेने ही वह आज यहां पहुंचे थे। प्रदेशभर के लोग इस महाकुंभ में शामिल होंगे। हमने सभी राजनीतिक पार्टियों को निमंत्रण दिया है।

सभी लोग इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। सरकार द्वारा सभी समाज के महापुरुषों की जयंती मनाई जा रही है जो सरकार की एक सकारात्मक सोच है। सरकार के इस कार्य का सभी समाज के लोगों को स्वागत करना चाहिए। 

शुक्रवार को करनाल पहुंचे नवीन जयहिंद के बयान- 8 साल बाद कैसे मुख्यमंत्री को ब्राह्मणों की याद आई, के सवाल पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि 8 साल पहले किसने महापुरुषों को याद किया है। मुझे तो याद नहीं कि किसी ने इस तरह का कार्यक्रम किया हो।

अगर अब इस महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है तो सभी को इसका स्वागत करना चाहिए। उन्होंने नवीन जयहिंद द्वारा रखी गई 5 मांगों के संदर्भ में कहा कि कल जब मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आएंगे तो वह उनकी सभी मांगों को पूरी कर देंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here