यमुनानगर: नहर किनारे बोरी में बंद शव बरामद, आधी गर्दन, कान व पैर कटे मिले

पश्चिमी यमुना नहर के किनारे बने सिटी सेंटर के पास से करीब 25 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिली है। युवक के शरीर पर तेजधार हथियारों से कई जगहों पर वार किए हुए थे जिससे उसकी आधी गर्दन, कान, पैरों को बेदर्दी से काटा हुआ था। हत्या के बाद युवक की लाश को पॉलीथिन में डालकर कट्टे में डालकर यमुना किनारे फेंका हुआ था। 

सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस के साथ सीआइए टीमें पहुंची। उसके कुछ देर बाद एसपी मोहित हांडा भी हेड क्वार्टर डीएसपी कंवलजीत सिंह के साथ पहुंचे। पुलिस के मुताबिक लाश ज्यादा पुरानी नहीं है शव को देख कर लग रहा रविवार रात को ही किसी ने युवक की तेजधार हथियारों से वार कर उसकी हत्या कर उसे बोरी में बंद कर यहां फेंका है। पुलिस मामले को रंजिश से जोड़ रही है। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। 

प्रत्यक्षदर्शी बोला-लाल घाट की तरफ जाते देखी लाश 
क्षेत्र में क्षत विक्षत हालत में मिली लाश के मिलने से सनसनी फैल गई है। जिसे भी आधी गर्दन, कान व पैर कटी लाश के बारे में पता चला वह उस तरफ दौड़ पड़ा। वहीं प्रत्यक्षदर्शी बड़का ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ लाल घाट की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसकी नजर सिटी सेंटर के पास बोरी पर पड़ी। जब उसके पास जाकर उसे खोलने की कोशिश की तो उसमें युवक की लाश मिली। इसके बाद उसने तुरंत अपने साथी गोताखोर राजीव को बताया। उसके बाद राजीव ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here