बागपत के बिनौली में रंछाड़ गांव के जंगल में कुएं में सोमवार की सुबह एक तेंदुआ गिर गया। इस दौरान तेंदू की आवाज सुनकर ग्रामीण कुंए के नजदीक पहुंचे तो तेंदूएं को देख सन्न रह गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को निकालने में जुट गई है। उधर तेंदुए के कुंए में गिरने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। काफी संख्या में लोग तेंदुए को देखने के लिए दौड पडे। उधर ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया जो भीड को रोकने का काम कर रहा है।
रंछाड गांव के जंगल में रणवीर का कुआं है, जो काफी समय से खराब पड़ा हुआ है। सोमवार की तड़के खेत में जा रहे कुछ किसानों को कुएं में कुछ आवाज सुनाई द, तो वे कुंए में झांके तो कुएं में तेंदुए को देख के सन रह गए। सूचना पर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और देखते-देखते वहां पर भीड़ जमा हो गई।
इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई ।सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी रविकांत चौधरी, वन दरोगा चंद किरण शर्मा, वनरक्षक संजय कुमार सहित अन्य मौके पर पहुंचे और कुंए से तेंदुए को निकालने में जुट गए। उधर कुंए में तेंदुए के गिरने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। लोग तेंदुए को देखने के लिए रंछाड गांव की ओर दौड़ पड़े। भीड़ को देख स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, जो भीड को रोकने का काम कर रहा है।
युवती का चेहरा देखने के लिए मनचलों ने चलती ट्रेन में खींचा दुपट्टा
मनचले अब चलती ट्रेन में भी छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आ रहे। मामला दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग का है। शामली से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बड़का रेलवे हाल्ट से अपने भाई के साथ सवार हुई युवती के साथ चार युवकों ने छेड़छाड़ की। जबरन युवती का चेहरा देखने के लिए दबंगों ने युवती का दुपट्टा भी छीनकर फेंक दिया। इसका विरोध जब युवती के भाई ने किया तो उसके साथ युवकों ने जमकर मारपीट की। ट्रेन के कोच में मारपीट होते ही अफरा तफरी मच गई। कोच में इतनी भीड़ होने के बावजूद दबंग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। किसी तरह यात्रियों ने बीच बचाव कर युवक को बचाया। इसके बाद ये युवक वहां से अगले कोच में चले गए।
लोनी जाने के बजाय भाई-बहन ट्रेन से नीचे उतर गए और परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजनों के साथ कोतवाली बड़ौत पहुँचकर युवती ने अपने ही गांव के युवकों को नामजद कराते हुए शिकायत दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि अब वे लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है, लेकिन चलती ट्रेन में जिस तरह से एक समुदाय के युवकों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की, उससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। इंस्पेक्टर एन एस सिरोही का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी के विरोध में शहर के कुछ बाजार बंद
मुजफ्फरनगर जनपद में जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने अपनी दुकानें ही नहीं खोली। इसी के साथ जिन व्यापारियों ने दुकान खोली थी, उन्होंने भी शटर गिरा दिया। सभी व्यापारी इकट्ठा होकर नया फैसला लेने की तैयारी में है।
पिछले तीन दिनों से शहर और देहात के अलग-अलग बाज़ारों में जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी के विरोध में व्यापारी सड़कों पर उतर गए। उन्होंने अपनी दुकानों को बंद रखा और खुली हुई दुकानों के भी शटर गिरा दिए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि फिलहाल रूड़की रोड, गोल मार्किट और भगत सिंह रोड की कुछ दुकानों को बंद किया गया है। सभी व्यापारी इकट्ठे हो रहे है और इसका विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जीएसटी विभाग की यह मनमानी व्यापारी संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। उधर, सर्राफ व्यापारी राहुल वर्मा ने कहा कि दुकानें खुली हुई है, लेकिन अगर उन्हें सूचना मिलती है तो आज जीएसटी अधिकारियों का खुलकर सामना करेंगे। सभी व्यापारी उनका सामना करने के लिए तैयार बैठे है। वहीं, अंसारी रोड समेत अन्य बाज़ार फिलहाल खुले हैं। नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि व्यापारी अपनी दुकानों की चाबियां सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपने जा रहे हैं इसके अलावा बुधवार तक शहर के सभी बाजार बंद रहेंगे।
विभिन्न मांगों को लेकर एएनएम का सीएमओ कार्यलय पर उपवास कर धरना दिया
बागपत में वेतनमान और अन्य मांगों को लेकर एएनएम ने सीएमओ आफिस पर उपवास कर धरना दिया। मातृ शिशु कल्याण संघ के आह्वान पर सोमवार को स्वास्थ्य महिला कार्यकर्ताओ ने सीएमओ कार्यालय पर उपवास कर धरना दिया।
उन्होंने पर्यवेक्षक महिला व पुरुष के वेतन की विसंगति दूर करने, कर्मियों की एचबी, डीएचबी, पीएचएन पदों पर करने, पदोन्नति के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण की विसंगतियों को दूर करने और सप्ताह में एक दिन का अवकाश घोषित करने की मांग की। उन्होंने सीएमओ को परिवार कल्याण सचिव नाम ज्ञापन सौपकर समस्याओ का समाधान करने की मांग की।
बिजनौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ दिया धरना
उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन की ओर से मांगों को लेकर बिजनौर सीएमओ कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लेकर धरना दिया। धरने में समान कार्य समान वेतन की मांग को प्रमुखता से उठाया गया।
सोमवार को सीएमओ कार्यालय कार्यालय में कई मांगों को लेकर हेल्थ सुपरवाइजरो ने उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के बैनर तले धरना दिया। इस दौरान एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने बताया कि हेल्थ सुपरवाइजरो का 2800 ग्रेड पर होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने भी 2800 ग्रेड पे करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पहले भी सुप्रीम कोर्ट इस पर आदेश जारी कर चुका है, लेकिन सरकार ने कर्मचारियों का भक्ता नहीं बढ़ाया है। जितना काम लिया जा रहा है उसका सही वेतन नहीं मिल रहा है। इसके अलावा भी कई मांगों को लेकर धरना दिया। इसके आगे राजन वर्मा ने बताया कि यह एक दिवसीय धरना पूरे प्रदेश में दिया जा रहा है। कर्मचारियों के साथ तो दोहरा व्यवहार किया जा रहा है। धरने में 20 से ज्यादा हेल्थ सुपरवाइजर मौजूद रहे।
बड़ौत में जीएसटी की छापेमारी के विरोध में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
बड़ौत में व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को तहसील में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जीएसटी के नाम पर की जा रही अवैधानिक कार्रवाई के विरोध में नगर के व्यापारियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। 40 लाख से कम टर्नओवर का व्यापार करने वाले व्यापारियों के यहां सर्वे छापे के नाम पर की जा रही कार्रवाई से व्यापारियों में भय व्याप्त है। जीएसटी लागू होने की बाद दो साल लगातार लॉकडाउन का प्रभाव रहा जिससे व्यापारियों में अस्थिरता का माहौल है व्यापारियों ने सभी प्रकार के जीएसटी सर्वे छापे की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की।
बिजनौर से 63 विद्यार्थियों का दल हस्तिनापुर के लिए हुआ रवाना
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत नजीबाबाद तहसील से 63 विद्यार्थियों का दल शैक्षिक भ्रमण के लिए ऐतिहासिक स्थल हस्तिनापुर के लिए रवाना हुआ। शैक्षिक भ्रमण दल प्रभारी एआरपी मोबीन हसन के नेतृत्व में नजीबाबाद ब्लॉक से 33 और किरतपुर ब्लॉक से 30 विद्यार्थी छह शिक्षकों के साथ बस में सवार होकर हस्तिनापुर के लिए रवाना हुए। खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति पाल ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
मोबिन हसन ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत करना, ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी प्राप्त करना और विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को रौचक बनाना है। शैक्षिक भ्रमण दल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल भनेड़ा, जूनियर हाईस्कूल हुसैनपुर, जूनियर हाईस्कूल शाहपुर जोधपुर क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए।
बिजनौर: धामपुर के एसबीडी कॉलेज में पांच दिवसीय गाइडिंग कैंप शुरू
धामपुर के एसबीडी महिला महाविद्यालय बीएड विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्राओं की ओर से सोमवार से पांच दिवसीय गाइडिंग कैंप शुरू हो गया है। बतौर मुख्य अतिथि प्रबंधक विजय कुमार अग्रवाल ने छात्राओं से कैंप का लाभ उठाने को प्रेरित किया । कहा कैंप में जीवन को सार्थक बनाने को बहुत कुछ अच्छा सीखने को मिलता है। जो जीवन के लिए उपयोगी होता है।
कैंप की शुरूवात गाइडिंग ध्वज के ध्वाजारोहण के साथ हुई।प्रबन्धक विजय कुमार , प्राचार्या प्रो. अर्चना सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद छात्राओं ने प्रार्थना, झण्डा गीत पेश किया। इस मौके पर प्रबन्धक ने छात्राओं को शुभाशीष दिया और गाइडिंग कैंप का लाभ उठाने को प्रेरित किया।
कहा कि छात्राओं के भावी जीवन के लिए यह बहुत उपयोगी है। जिसमें हमें जीवनोपयोगी बहुत कुछ सिखने को मिलता है। प्राचार्या प्रो. अर्चना सिंह ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कहा कि वे जीवन के नैतिक विकास के साथ राष्ट्र के उत्तम नागरिक बनकर राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें। कैम्प के प्रथम दिन प्रशिक्षिका पुष्पा चौहान ने छात्राओं को स्वागत ताल, धन्यवाद ताल, नियम प्रतिज्ञा, बीपी-06, बायां हाथ मिलाना आदि क्रिया कलापों का ज्ञान प्रदान किया।
सवेरा सामाजिक संस्था की ओर से दिव्यांग जनों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन
बिजनौर के धामपुर में सवेरा सामाजिक संस्था की ओर से दिव्यांग जनों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 14 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंगों का वितरण किया गया । केदारनाथ धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में संस्था सदस्य दीपक अग्रवाल ,मनोज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल ,डॉक्टर पंकज ,डॉक्टर सचिन, विनीत ,विकास आदि ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़ कर और कोई दूसरी सेवा नहीं है। इसमें सभी प्रकार केेेजप तप शामिल है। इस दौरान जेपी विकलांग शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर जय प्रकाश प्रजापति ने बताया कि उनका जीवन दिव्यांग जनों की सेवा के लिए समर्पित है। वह दिव्यांग जनों के लिए अपने संस्थान की ओर से निशुल्क कृत्रिम अंगों का निर्माण कर उन्हें बांटते आ रहे है। पिछले 25 वर्षों में यह सेवा सतत रूप से चल रही है।
छापामारी की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने किया नगर विधायक का घेराव
सहारनपुर में जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही छापामारी की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने नगर विधायक राजीव गुंबर का घेराव किया। साथ ही व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट और जीएसटी अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष रोहित घई के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर विधायक राजीव गुंबर के आवास पर उनका घेराव किया और जीएसटी विभाग की कार्रवाई से अवगत कराया। इसके बाद व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही जीएसटी विभाग के अधिकारी का घेराव कर प्रदर्शन किया।
व्यापारियों का कहना है कि छापामारी की कार्रवाई से पहले नोटिस दिया जाना चाहिए, लेकिन विभाग के अधिकारी नोटिस न देकर गाड़ियों में पुलिस बल के साथ आते हैं। जिससे व्यापारी डर जाता है। जीएसटी विभाग सरकार को बदनाम कर रहा है।
नाबलिग से दुष्कर्म का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
सहारनपुर में देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। एसएसपी के निर्देश पर आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। महिला ने बताया कि कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव पानसर निवासी सुरेश से उसके पति की जान पहचान हो गई। सुरेश ने उनके घर आना-जाना शुरू कर दिया। आरोप है कि पिछले दिनों सुरेश उनके घर आया। सुरेश ने कहा कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है। पत्नी की देखभाल के लिए वह उनकी 17 वर्षीय बेटी के अपने घर ले गया। दस दिन बीतने के बाद भी लड़की अपने घर नहीं आई।
इसके बाद परिवार के लोग आरोपी के घर पहुंचे, तो उसने कहा कि वह लड़की से शादी कर चुका है। पीड़िता की मां का कहना है कि उसकी पुत्री नाबालिक है। आरोपी ने जबरन उसे अपने पास रखकर दुष्कर्म भी किया है। इसकी जानकारी आरोपी की पत्नी को भी थी। लड़की मांग की तहरीर पर आरोपी और उसके पत्नी के खिलाफ देहात कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांंच शुरू कर दी गई है।
मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज
बड़गांव में एक युवक ने पांच वर्षीय मासूम बच्ची को बीस के नोट का झांसा देकर उसके साथ सुनसान मकान में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़ित लड़की बदहवास हालत में घर पहुंची तो परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने अपने पड़ोसी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है।
मामला बड़गांव थाने के एक गांव का है। सोमवार की शाम एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला बिल्लू उर्फ अंकित पुत्र देशराज मासूम को बीस का नोट देने का झांसा देकर उसे अपने ताऊ के एक मकान में सुनसान जगह पर लेकर गया। आरोप है कि वहां युवक ने मासूम के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
वहीं डरी सहमी मासूम बच्ची घर पहुंची तो उसकी मां ने मामले की जानकारी ली। इस दौरान मासूम ने परिजनों को आपबीती बताई। पीड़िता के पिता ने युवक के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल पर भेजा है।
थाना थाना प्रभारी प्रवेश कुमार का कहना है कि बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशे दी जा रही है। मासूम को मेडिकल के लिए भेजा गया है।