बुढ़ाना। चचेरी बहन की शादी में अवैध मस्कट से हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने उसके कब्जे से हर्ष फायरिंग में प्रयोग मस्कट व कारतूस बरामद किया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नगवा में दीपक ने 28 नवंबर को अपनी चचेरी बहन की शादी में अवैध मस्कट से हर्ष फायरिंग की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था । सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि चचेरी बहन की शादी में मस्कट से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ।उसके आधार पर पहचान कर गिरफ्तारी की गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक का चालान कर दिया