मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर थाना पुलिस ने सिकंदरपुर गांव में एक दुकान में चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी पर छापेमारी करते हुए मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सीओ जानसठ शकील अहमद के मुताबिक तीनों शातिर आरोपियों को पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाते गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 7 बने तमंचे और 8 अधबने तमंचों के साथ भारी मात्रा में तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किये। तीनों शातिरों की पहचान साउद, मनव्वर और इकराम सिकंदरपुर के रुप में हुई है। यह ऑनडिमांड पर भारी मात्रा में अवैध हथियारों को बनाकर टारगेट पूरा कर रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।