अमेरिकी सांसद कृष्णमूर्ति ने भारत के प्रति आक्रामक रवैये को लेकर चीन की आलोचना की

भारतवंशी अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने भारत के खिलाफ चीन की बढ़ती आक्रामकता की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए अमेरिका को भारत के साथ सहयोग जारी रखना चाहिए। 

राजा कृष्णमूर्ति ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) ने देश की सेना के माध्यम से भारतीय सीमा का उल्लंघन कर आक्रामकता दिखाई है। उसका यह रवैया देखकर निराशा हुई।

भारतवंशी अमेरिकी सांसद ने कहा कि यह जानकर संतोष हुआ कि अरुणाचल प्रदेश के यांगत्से में हुए सैन्य संघर्ष में भारतीय सुरक्षा बलों को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा। यह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की बढ़ती आक्रामकता का एक और उदाहरण है। अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन झड़प से यह फिर साबित हुआ है कि चीनी आक्रामकता से निपटने के लिए अमेरिका को भारत समेत अपने सभी सुरक्षा भागीदारों के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। 
बता दें, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल में संसद में एक बयान में कहा था कि चीनी सैनिकों ने नौ दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यथास्थिति को एकतरफा ढंग से बदलने की कोशिश की थी। हालांकि, भारतीय सेना ने अपनी दृढ़ एवं साहसिक जवाबी कार्रवाई से उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here