फिल्म कश्मीर फाइल्स बनाकर कश्मीरियों के खिलाफ जहर बोने की कोशिश हुई: उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर कश्मीर फाइल्स फिल्म पर निशाना साधा है. वहीं केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार स्थानीय कश्मीरियों से जमीन छीनकर बाहरी लोगों को दे रही है. उन्होंने हमारा अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

अनंतनाग में बोलते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने स्थानीय कश्मीरियों को बहुत अपमानित किया है. फिल्में बनाकर पूरी दुनिया में कश्मीरियों को अपमानित करने की कोशिश की. कश्मीरियों के खिलाफ जहर बोने की कोशिश की. ऐसा संदेश देने की कोशिश की गई कि हर कश्मीरी बंदूक प्रेमी और सांप्रदायिक है. हम कश्मीरियों ने उन्हें अमरनाथ यात्रा के दौरान अपने कंधों पर बैठाया, हमसे ज्यादा शांतिप्रिय कोई नहीं है. 

कश्मीरी पंडितों को धमकी पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

आतंकी समूह ‘कश्मीर फाइट’ द्वारा कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को दी गई धमकी पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने कहा कि धमकी भरा पत्र आतंकवादियों की हताशा को दर्शाता है. हम एक राष्ट्र के रूप में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं. सरकार कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

सरकार को मुद्दों को हल करना चाहिए- निर्मल सिंह

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ निर्मल सिंह ने कहा कि आतंकवादी हताश हैं और इस तरह की धमकियों का सहारा ले रहे हैं. लेकिन मुझे यकीन है कि ये आतंकवादी जल्द ही बेअसर हो जाएंगे. सरकार को कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारियों के मुद्दों को हल करना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here