छत्तीसगढ़: सांसद ने लोकसभा में उठाया बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार का मुद्दा

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार का मुद्दा देश की संसद लोकसभा में उठाया। सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में शायरी के साथ अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा- मांझी छला गया था पहले अपनी ही पतवारों से, राह में सहसा डोली लुट गई धोखेबाज कहारों से..!

सांसद संतोष ने कहा कि छत्तीसगढ़ को जिन हाथों को सौंपा गया, वे ही छत्तीसगढ़ को लूट रहे हैं। छत्तीसगढ़ संगठित भ्रष्टाचार, नशे और सट्टेबाजी का गढ़ बन गया है। प्रदेश के अफसर कोयला माफिया के रूप में काम कर रहे हैं। हाल ही में ईडी ने कोयला से संबंधित वसूली के रैकेट का पर्दाफाश किया है। 

ईडी ने जो कार्रवाई की है इसमें अफसरों की संलिप्तता उजागर हुई है। उच्चाधिकारियों व नेताओं के इस अवैध गठजोड़ से स्थिति काफी भयावह होती जा रही है। जैसे कोयला मामले की जांच भारत सरकार करवा रही है। वैसे ही भारत सरकार, छग में शराब में हो रहे संगठित भ्रष्टाचार और महादेव बुक सट्टा ऐप मामले की भी जांच करवाए। दुबई से संचालित महादेव बुक ऐप से भी छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचारियों का संबंध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता और प्रदेश के कई प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शराब और सट्टे के संगठित भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here