वाराणसी: काशी पहुंचे बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी

काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में शामिल होने गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचने वाले हैं। उनसे पहले बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी वाराणसी पहुंच गए हैं। भूपेंद्र सिंह चौधरी का सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। 

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह बीएचयू स्थित काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने कहा कि ड्यूटी प्वाइंट नहीं छोड़ना है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीएचयू परिसर में बैरिकेडिंग के बाहर किसी को नहीं आने देना है। स्थानीय अभिसूचना इकाई लगातार सक्रिय रहे। 

केंद्रीय गृहमंत्री का जो प्रोटोकॉल आया है, उसके मुताबिक, गृहमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे। वह हनुमान घाट स्थित तमिलनाडु के राष्ट्रकवि रहे सुब्रमण्यम भारती के घर भी जा सकते हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव के दर्शन-पूजन करने भी जा सकते हैं। प्रशासन को मिले गृहमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार, गृहमंत्री अपराह्न चार बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे, फिर हेलिकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here