चित्रकूट जिले में सदर कोतवाली के लोढ़वारा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। एक बाइक पर ही तीनों सवार थे। बाइक नंबर और मौके पर मिले एक आधार कार्ड के आधार पर माना जा रहा है कि तीनों दोस्त हैं और कौशांबी जिले के निवासी हैं।
कोतवाली पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे सदर कोतवाली अंतर्गत लोढ़वारा गांव के मोड से आगे पहाड़ी राजापुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की बाइक से आमने सामने से टक्कर हुई। इसमें बाइक सवार तीनों की मौत हो गई है।
तेज रफ्तार पिकअप को देखा
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक पिकअप को तेजी से जाते हुए देखा है। ऐसे में संभावना है कि इसी पिकअप से टक्कर हुई हो। बाइक नंबर कौशांबी जिले का है। सूचना पर पहुंचे कोतवाल एके मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ मौके पर मिले कागजातों की जांच की।
हादसे में युवकों के चेहरे हुए वीभत्स
इसमें एक के जेब से बैग में आधार कार्ड विनय त्रिपाठी पुत्र कल्लू निवासी पलरा जिला कौशांबी लिखा मिला है। दुर्घटना में चेहरे वीभत्स हो जाने से आधार कार्ड की फोटो से पहचान नहीं हो पाई है। कोतवाल ने बताया कि शिनाख्त कराने के प्रयास जारी हैं। तीनों की उम्र औसतन 30 वर्ष के अंदर है।उन्होंने बताया कि एक युवक की कुछ पहचान हुई है, जिससे पता लगा है कि तीनों दोस्त हैं। तीनों चित्रकूट आए थे, लेकिन अभी कुछ ठीक से कहा नहीं जा सकता है। परिजनों के आने के बाद ही सही शिनाख्त होगी। मौके से हेलमेट भी नहीं मिला है।
आमने सामने से टकराई बाइक, एक की मौत
वहीं, बरगढ़ थाना क्षेत्र के मप्र सीमा क्षेत्र पर शुक्रवार की रात लगभग साढ़े सात बजे आमने सामने से बाइक की टक्कर हो गई। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद प्रयागराज रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार रींवा खंभरिहा निवासी श्यामसुंदर पटेल अपने गांव के नीरज पुत्र राधेश्याम के साथ बाइक से निमंत्रण पर जा रहा था। मप्र की सीमा स्थली के पास सामने से आई बाइक से टक्कर हो गई। इसमें दूसरी बाइक सवार युवक बरगढ़ निवासी कौशल पुत्र मुन्नीलाल घायल हो गया।