यूपी: निकाय चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट देगी भाजपा

भाजपा निकाय चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों को भी मौका देगी। निकाय चुनाव में मुस्लिम पसमांदा समाज को साधने के लिए नगर निगम सहित प्रमुख निकायों में सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक करीब सौ से अधिक नगर पंचायतें और नगर पालिकाएं मुस्लिम बहुल हैं। इनमें मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी को मुस्लिम प्रत्याशी ही मैदान में उतराना पड़ेगा।

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी का कहना है कि पार्टी बड़ी संख्या में चेयरमैन और पार्षद पद पर मुस्लिम समाज को टिकट देगी। प्रत्याशी चयन के लिए हर स्तर पर मंथन भी चल रहा है। दानिश का कहना है कि पार्टी की ओर से निकाय चुनाव के मद्देनजर पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन में पसमांदा समाज के साथ मुस्लिम धर्म के अन्य समाज के लोग भी शामिल होंगे।

पहले चरण में सभी नगर निगमों में सम्मेलन होंगे और उसके बाद प्रमुख नगर पालिकाओं में सम्मेलन कराए जाएंगे। उनका कहना है कि सम्मेलन के जरिये समाज भाजपा से जुड़ भी रहा है। 

उल्लेखनीय है कि पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रदेश में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया था। हालांकि योगी सरकार में दानिश अली राज्यमंत्री हैं। वहीं विधान परिषद में दानिश, मोहसिन रजा और बुक्कल नवाब सहित तीन मुस्लिम सदस्य हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here