सीएम योगी ने राहुल गांधी के बयान को अमर्यादित और भारतीय सेना का अपमान बताया

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन की सेना के बीच झड़प को लेकर देश में राजनीति जोरदार तरीके से छिड़ी हुई है। विपक्षी कांग्रेस मोदी सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इसी को लेकर राहुल गांधी ने अपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद अब भाजपा उन पर चौतरफा हमलावर हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को अमर्यादित और भारतीय सेना का अपमान करने वाला बता दिया। अपने बयान में योगी ने कहा कि राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना को अपमानित करने वाला है। हम उनके बयान की निंदा करते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम कांग्रेस और राहुल गांधी की इस सोच की निंदा करते हैं। उनसे ये मांग करते हैं वे देश की जनता और देश के बहादुर जवानों से माफी मांगे। राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के बयान पर मुझे हैरानी नहीं होती, जब डोकलाम की घटना हुई थी और सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी तब राहुल गांधी सवाल उठाते दिखाई दिए थे। शायद राहुल गांधी को हमारी सेना पर विश्वास नहीं है। मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि 1962 याद कर लीजिए, तब देश की हालत क्या थी? तब चीन ने देश के कितने भू-भाग पर कब्ज़ा किया था? जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तब छोटे-छोटे देश हमें डराते थे। अब भारत की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है।

भारत सरकार सोई हुई है : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि जो चीन का खतरा है.. और मुझे तो वो स्पष्ट है.. और मैं इसको लेकर दो-तीन साल से कह रहा हूं, लेकिन केंद्र सरकार उसको छिपाने की कोशिश कर रही है। सरकार उसको नजरअंदाज कर रही है, मगर उस खतरे को न तो छुपाया जा सकता है और न ही उसकी अनदेखी की जा सकती है। राहुल ने साफ तौर पर कहा कि चीन, भारत की सीमा पर युद्ध की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी तैयारी चल रही है..उनका लद्दाख की तरफ और अरुणाचल की तरफ पूरी आफेंसिव प्रिपेरेशन (युद्ध की तैयारी) चल रही है… हिन्दुस्तान की सरकार सोई हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘बात को हिन्दुस्तान की सरकार सुनना नहीं चाहती है..मगर उनकी (चीन) तैयारी चल रही है, तैयारी युद्ध की है.. तैयारी कोई घुसपैठ की नहीं है… तैयारी युद्ध की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here