सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिल्म पठान पर मचे विवाद पर बयान जारी किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमको तो हर रंग में दिखता प्यार-ही-प्यार है…।
अखिलेश यादव ने बयान के साथ ही एक वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें भगवा रंग की जैकेट पहने हुए एक बच्चा खड़ा है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि दिल हमारा तो भई मोहब्बत से गुलज़ार है…
हमको तो हर रंग में दिखता प्यार-ही-प्यार है।
वीडियो में उनके साथ कई अन्य नेता भी बैठे हुए है।