पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद भाजपा पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं। इन सबके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भले ही हमारी विचारधाराएं अलग हैं लेकिन नरेंद्र मोदी हमारे भी प्रधानमंत्री हैं। अपने बयान में भूपेश बघेल ने कहा कि मैं बिलावल भुट्टो (पाकिस्तान के विदेश मंत्री) द्वारा दिए गए बयान की निंदा करता हूं, इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए।
सीएम भूपेश बघेल ने साफ तौर पर कहा कि किसी को भी हमारे पीएम के बारे में ऐसा बयान देने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराएं हैं लेकिन यह देश के बारे में है और मोदी हमारे पीएम हैं। बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी टिप्पणी करते हुए कहा था कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है जो भारत का प्रधानमंत्री हैं। बिलावल भुट्टो ने तो यह भी कह दिया कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था। नरेंद्र मोदी और एस जयशंकर पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यह दोनों भारत के नहीं, बल्कि आरएसएस के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं।
भाजपा पर निशाना
छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा कि हमारी सरकार किसानों, आदिवासियों और छात्रों सहित आम लोगों के पक्ष में फैसले ले रही है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे (बीजेपी) पिछले 15 साल में यह नहीं कर सके लेकिन हमने इसे चार साल में कर दिखाया। ईडी, आईटी, डीआरआई भेज रहे हैं लेकिन लोग समझते हैं कि यह हमें बदनाम करने की साजिश है। भूपेश बघेल ने कहा कि हम भी भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं लेकिन अगर आप गलत इरादे से काम करते हैं तो हम इसका समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य में हमसे लड़ने में असमर्थ है और इसलिए वे ईडी, आईटी और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।