बहादुरगढ़ में ट्रक में भिड़ी बस, 20 घायल, भिवानी में स्कूल बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई

हरियाणा के बहादुरगढ़ में झज्जर सोनीपत मार्ग पर छारा गांव के पास घने कोहरे में एक सहकारी समिति की बस ट्रक में भिड़ गई। इससे बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए। जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए गिरावड गांव के वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जबकि गंभीर घायल तीन लोगों को पीजीआईएमएस रोहतक में रेफर किया गया है। सूचना पाकर पुलिस और बहादुरगढ़ से एसडीएम अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। 

बताया गया है की झज्जर सोनीपत मार्ग पर समिति की बस यात्रियों को लेकर झज्जर से सोनीपत जा रही थी। जब बस छारा गांव के पास बने फ्लाईओवर से पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे बस कोहरे में कंट्रोल नहीं हो पाई और ट्रक से जा भिड़ी।

हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और घायलों को निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल 15 घायलों का इलाज वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जबकि 3 पीजीआईएमएस में और 2 घायलों को उनके परिजन कहीं और हॉस्पिटल में ले गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस और बहादुरगढ़ से एसडीएम अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।

हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन।

ओवरटेक करते समय सिटी स्कूल की बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई ,बाल- बाल बचे बच्चे

सोमवार को धुंध के चलते भिवानी-बवानीखेड़ा रोड पर गांव प्रेम नगर की नहर से निकलते ही कस्बे के सिटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की स्कूल बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर होते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और बस का झुकाव एक तरफ हो गया। हादसे में बस में बैठे बच्चे बाल-बाल बच गए व बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर 112 पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंची। पुलिस ने सदर थाना भिवानी  का एरिया होने के चलते सदर पुलिस को मामले से अवगत करवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कस्बा बवानीखेड़ा के सिटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बस छात्रों को लेकर भिवानी की तरफ से बवानीखेड़ा आ रही थी। गांव प्रेमनगर की नहर से निकलते ही बस ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर होते ही ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से नीचे जाकर पलट गई, वहीं बस का झुकाव एक तरफ हो गया।

हादसे में स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। बस की भिड़त होने से बस में बैठे बच्चे एकबार सहम गए। बाद में राहगीरों ने विद्यार्थियों को सुरक्षित निकाल लिया। सूचना पाकर डायल 112 पीसीआर मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। 

सोमवार को बस भिवानी से भिवानी साइड से बवानी खेड़ा की तरफ आ रही थी। प्रेम नगर नहर से निकलते ही बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। बस में करीब 15-20 छात्र बैठे थे। घटना में किसी छात्र को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा ।सभी छात्र सुरक्षित हैं। -जितेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य, सिटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बवानी खेड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here