ज्ञानवापी मस्जिद के मामले पर आज भी नहीं हुई सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद के एक मामले पर आज वाराणसी कोर्ट में सुनवाई टल गई है। सुनवाई वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में होनी थी। ज्ञानवापी आदि विश्वश्वर मामले मे किरन सिंह की तरफ  से दाखिल वाद  की सुनवाई  श्रृंगार गौरी  मूल वाद  के साथ  किये जाने  के आवेदन  पर जिला जज की अदालत में सुनवाई  शुरू हुई।  इस मुद्दे पर चार वादी महिलाओं की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता  विष्णु जैन  ने दलील रखी, वहीं किरन सिंह की तरफ से भी जबाब में दलील रखी गई। मंगलवार को अदालत ने सुनवाई जारी रखते हुए बुधवार  की तिथि  नियत कर दी l

बता दें कि कोर्ट में यह प्रार्थना पत्र मां श्रृंगार गौरी केस की वादिनी लक्ष्मी देवी, सीता साहू, रेखा पाठक और मंजू व्यास की ओर से दी गई है। जबकि इसके समर्थन में मां श्रृंगार गौरी केस की ही एक अन्य वादिनी राखी सिंह नहीं हैं। राखी सिंह ने इससे खुद को अलग रखा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here