जम्मू संभाग के जिला डोडा के घड़सु इलाके में मंगलवार तड़के एक कार के चिनाब नदी में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग मौके पर हैं। बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार, डोडा-किश्तवाड़ मार्ग पर घड़सु क्षेत्र के पास एक कार अनियंत्रित होकर चिनाब नदी में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बचाव अभियान के लिए मौके पर पहुंच गई। अधिकारी ने बताया कि कार में सवार कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की आशंका है। दुर्घटनास्थल से एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। उसकी पहचान भद्रवाह निवासी मंजीत सिंह सुकना के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मंजीत सिंह अपनी पत्नी और 10 साल की बेटी को लेकर भद्रवाह से जम्मू की ओर जा रहा था। हादसे में वाहन चालक, उनकी पत्नी और बेटी लापता हैं। चिनाब नदी में पानी का बहाव तेज होने के चलते वाहन और लोगों की तलाश करने में मुश्किलें आ रही हैं। रेस्क्यू टीम द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।