पंजाब के दोराहा के रामपुरा रोड स्थित एक स्टील फैक्टरी में मंगलवार सुबह बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को लुधियाना के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान विनय और राहुल के तौर पर हुई है। इनकी उम्र 20-25 साल थी। दोनों यूपी के रहने वाले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बॉयलर का धमाका इतना तेज था कि लोहे के शेड तक उड़ गए। धमाके के वक्त छह से सात मजदूर काम कर रहे थे। बॉयलर फटने से पास खड़े मजदूर झुलस गए। सूत्रों का कहना है कि फैक्टरी में सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं था। पुलिस ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी हरसिमरत सिंह ने बताया कि संबंधित विभाग ने जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना किया। घायलों के नाम रमेश कुमार, हरीश कुमार, बाबूलाल मिश्रा और अनिल कुमार हैं।