बसपा ने विश्वनाथ पाल को बनाया यूपी प्रदेश अध्यक्ष

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने विश्वनाथ पाल को बसपा का यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. बता दें कि विश्वनाथ पाल अयोध्या मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी रहे हैं.

मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ‘वर्तमान राजनीतिक हालात को मद्देनजर रखते हुए बीएसपी यूपी स्टेट संगठन में किए गए परिवर्तन के तहत् श्री विश्वनाथ पाल, मूल निवासी ज़िला अयोध्या को बी.एस.पी. यूपी स्टेट का नया प्रदेश अध्यक्ष बनायेे जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मायावती ने आगे लिखा,  ‘विश्वनाथ पाल, बी.एस.पी. के पुराने, मिशनरी  कर्मठ व वफादार कार्यकर्ता हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वे विशेषकर अति-पिछड़ी जातियों को बी.एस.पी. से जोड़कर, पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी-जान से काम करके सफलता जरूर अर्जित करेंगे.’

भीम राजभर को लेकर कही ये बात

मायावती ने अपने एक और ट्वीट में भीम राजभर को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा,  ‘हालांकि इनसे पहले भीम राजभर ने भी बी.एस.पी.यू.पी. स्टेट अध्यक्ष के पद पर रहकर, पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी व वफादारी से कार्य किया है, जिनकी पार्टी आभारी है तथा इनको अब पार्टी ने बिहार प्रदेश का कोआर्डिनेटर बना दिया है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here