केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने राहुल गांधी व कांग्रेस को आज खूब खरी खरी सुनाई। राहुल गांधी को लेकर सवाल किए जाने पर रिजिजू ने कहा कि वे अनुशासहीन नेता हैं। उनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। संसद में चीनी घुसपैठ को लेकर संसद में चर्चा पर अड़िग कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा कि उसे 2005 में उसके नेता प्रणब मुखर्जी व तत्कालीन पीएम डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा भाजपा को दी गई सलाह याद रखना चाहिए।
संसद परिसर में केंद्रीय कानून मंत्री रिजिजू से कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुरोध पर सवाल किया गया था। इस पर रिजिजू ने कहा, ‘मैं राहुल पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। वे अनुशासहीन हैं और उनके बारे में कुछ भी अनुमान लगाना मुश्किल है। वह कुछ भी बोल सकते हैं और किसी भी शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं, भले वह उनके लिए भी अच्छा न हो।’
चीन मामले में संसद में चर्चा की कांग्रेस की मांग को लेकर रिजिजू ने कहा कि 2005 में जब हम ‘भाजपा’ विपक्ष में थे, तब हमने चीन सीमा मामला उठाने की कोशिश की थी।इस पर राज्यसभा के तत्कालीन नेता प्रणब मुखर्जी और तत्कालीन पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने हमें सलाह दी थी कि यह संवेदनशील मामला है, इस पर संसद पर चर्चा की बजाए आंतरिक रूप से निपटेंगे। इसके बाद भाजपा ने यह मामला संसद में नहीं उठाया था।