लटके-झटके वाले बयान को कांग्रेस नेता अजय राय ने बताया सही, नहीं मांगेंगे माफी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवाद और सियासी सरगर्मी के बीच अजय राय ने कहा है कि यह असंसदीय भाषा नहीं है। इसलिए वह किसी से माफी नहीं मांगेंगे। उनका कहना है कि यह उनकी बोलचाल की भाषा है। पूर्वांचल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चंदौली पहुंचे अजय राय ने स्पष्ट किया कि उन्होंने लटके-झटके बयान उन्होंने क्यों दिया था।

अजय राय ने कहा कि प्रयागराज प्रांत का अध्यक्ष होने के नाते वह अमेठी जाते रहते हैं। अमेठी का आम आदमी वहां के सांसद और मंत्री को खोज रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार, राजीव गांधी प्रधानमंत्री होते हुए भी अमेठी में जाते रहे हैं। स्मृति ईरानी का पता नहीं है। कोई भी नया कल कारखाना नहीं बना, कोई नया प्रतिष्ठान नहीं बना।

वहां जो कल कारखाने चल रहे थे वे भी बंद हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेठी की सड़कें खराब हो चुकी हैं। ऐसे में अमेठी की जनता सांसद को खोज रही है कि कल कारखाने कब चालू होंगे और सड़क कब बनेगी। यह उदाहरण देते हुए अजय राय ने कहा कि इसी संदर्भ में उन्होंने कहा था कि कल कारखानों के निर्माण लटके हुए हैं और टूटी सड़कों पर लोग झटके खा रहे हैं।

एफआईआर को करार दिया दबाव की राजनीति

चंदौली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अजय राय

मगर, अनावश्यक भय उत्पन्न करने वाले इसे तोड़ मरोड़ का प्रस्तुत कर रहे हैं। उत्पीड़न की कार्रवाई से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और मजबूत होगी। मैंने कोई अमर्यादित व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग नहीं किया है।  अपने बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने अपने ऊपर दर्ज एफआईआर को दबाव की राजनीति करार दी है। 

क्या है पूरा मामला

 कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा  सोमवार को सोनभद्र पहुंची थी। यात्रा की अगुवाई कर रहे प्रयागराज के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हल्ला बोला। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जनता के वोट की ताकत की बदौलत वह वर्ष 2024 के चुनाव में भाजपा की हार होगी।

अमेठी की जनता भी लटके-झटके दिखाकर जाने वाली सांसद को हराने का मन बना चुकी है। वहां भी कांग्रेस को बड़ी जीत मिलेगी। अमेठी की ज्यादातर फैक्टरियां बंद होने की कगार पर हैं। वहां 2024 का लोकसभा चुनाव राहुल गांधी ही जीतेंगे। 

स्मृति ईरानी ने किया पलटवार

अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने अजय राय के बयान पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने ट्वीट किया,  सुना है राहुल गांधी ने आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं? राहुल गांधी और उनकी मां को पटकथा लेखक की जरूरत है।  बता दें, अजय राय की टिप्पणी के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है। वहीं सोनभद्र में भाजपा महिला नेता ने मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here