दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना की अगली लहर के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर कैबिनेट के साथ बैठक की थी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोराना की अगली लहर की दस्तक की स्थिति में दिल्ली सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के साथ-साथ एंबुलेंस भी संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।