बिहार: सीवान में दो और मुजफ्फरपुर में एक ट्रक शराब बरामद

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब से करीब 7 दर्जन की मौत के बाद भी शराब के धंधेबाजों की मनमानी पर सरकार का अंकुश नहीं दिख रहा है। मुजफ्फरपुर और सीवान में गुरुवार को भी शराब की खेप बरामद की गई, जबकि शराब लदी कार कैमूर में पलटी तो लोग लूट-लूट कर ले जाने लगे। आर्मी स्टीकर लगी कार से आधी से ज्यादा शराब ग्रामीणों ने लूट ली।

मुजफ्फरपुर: अरुणाचल की शराब जा रही थी हाजीपुर
मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने अहियापुर थाना क्षेत्र के सदातपुर मोड़ पर चारा लदे ट्रक में शराब की खेप पकड़ी। उत्पाद इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने ट्रक चालक से पूछताछ के आधार पर बताया कि शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है। यह दरभंगा की ओर से लाई जा रही थी और हाजीपुर के पासवान चौक पर इसकी डिलीवरी होनी थी।

सीवान: दो ट्रकों में हरियाणा की शराब जा रही थी पटना
सीवान जिले की गुठनी पुलिस ने दो ट्रकों से शराब बरामद की है। यहां की शराब हरियाणा निर्मित है। थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार के अनुसार साइकिल के रिम के पैक में छिपाकर शराब हरियाणा से लाई जा रही थी। ट्रक से इसे पटना की तरफ ले जाया जा रहा था। शराब के साथ तीन माफियाओं को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। लगभग 2790 लीटर शराब जब्त की गई है।

कैमूर: आधी से ज्यादा शराब लोगों ने लूट ली
कैमूर जिले के कटरा कला के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह उत्तर प्रदेश की तरफ से लिंक रोड के रास्ते आ रही कार पलटते ही उसपर सवार लोग भाग गए। ग्रामीणों ने कार में शराब देखी तो लूटने की होड़ मच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आधी से अधिक शराब की खेप लूट ली। मोहनियां थाना के एएसआई मोहम्मद नसीर ने बताया कि शराब लदी कार पर आर्मी लिखा हुआ है। महज 6 पेटी शराब ही बरामद हो सकी, जबकि चारों तरफ शराब के खाली कार्टन फेंके थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here