बीएसएफ ने अमृतसर में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बीओपी पुलमोरां में एक पाकिस्तानी ड्रोन के घुसपैठ को मार गिराया है। जवानों ने ड्रोन को जब्त कर लिया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।  

शुक्रवार की सुबह लगभग 7.45 बजे बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर सेक्टर के बीओपी पुलमोरां पर एक पाक ड्रोन को घुसपैठ करते हुए देखा। इस पर सतर्क जवानों फायरिंग शुरू कर दी और ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन को जब्त कर लिया है। पिछले 72 घंटों में यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन को बल के जवानों ने अपना निशाना बनाया है। 

खेमकरण में गिराया था ड्रोन
बुधवार रात फिरोजपुर सेक्टर में हरभजन चौकी के पास घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ ने गिरा दिया था। हालांकि हेरोइन व हथियार की कोई खेप नहीं मिली थी। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि तस्करों ने ड्रोन की लाइटों को टेप से ढक भारतीय क्षेत्र में भेज रहे हैं, ताकि उन्हें देखा जा सके। ऐसी स्थिति में जवान ड्रोन की आवाज पर फोकस रखते हैं। जैसे ही उन्हें भनभनाहट की आवाज सुनाई पड़ती है, वे उस तरफ निशाना साध फायरिंग करते हैं।

ऐसी विषम परिस्थितियों में भी जवानों का निशाना अचूक रहता है। केवल एक महीने में छह रोटर वाले हेक्साकॉप्टर समेत आठ ड्रोन को सीमावर्ती क्षेत्रों में मार गिराया है। अमृतसर, तरनतारन और फाजिल्का जिलों में विशेष रूप से रात और सुबह के समय ड्रोन की आवाजाही दर्ज की गई है। इन इलाकों में बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवान काफी सतर्कता बरत रहे हैं।

बीएसएफ ने बढ़ाई गश्त
अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट पिछले कुछ दिनों से ड्रोन की आवाजाही में इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए बीएसएफ ने गश्त बढ़ा दी है। चेक प्वाइंट पर भी सतर्कता बढ़ाई गई है। पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 200 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन की आवाजाही दर्ज की गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here