पीएम पैकेज के तहत कश्मीर में कार्यरत कश्मीर पंडित कर्मचारियों और रहबर-ए-खेल के शिक्षकों ने शुक्रवार को जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। कश्मीरी पंडित कर्मचारी जून महीने से जम्मू में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। वे घाटी से बाहर जम्मू में तैनाती करने की मांग कर रहे हैं।
वहीं, रहबर-ए-खेल शिक्षक फ्रीज पदों को फिर से डीफ्रीज करने के प्रस्ताव को विरोध कर रहे हैं। खेल शिक्षकों का कहना है कि एलजी प्रशासन ने हाल ही में कैबिनेट द्वारा स्वीकृत नीति में रहबर-ए-खेल शिक्षकों के लिए फ्रीज किए गए पदों को डीफ्रीज करने का प्रस्ताव दिया है। यह फैसला हजारों युवाओं के खिलाफ है। शिक्षकों ने उन्हें नियमित करने और प्रोबेशन अवधि पांच वर्ष ही रखने की मांग की।
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने धरना-प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी पंडित कर्मचारियों और खेल शिक्षकों से मुलाकात की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांग को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के समक्ष उजागर करेंगे।