अफगानिस्तान में एक कार धमाके में 26 अफगान सुरक्षाबलों की मौत हुई। हाल के महीनों में जवानों पर हुआ यह सबसे बड़ा अटैक है। सुरक्षाबलों पर ये हमला गजनी के पूर्वी प्रांत में हुआ। खास बात ये है कि इलाके में सरकार और तालिबान के बीच जंग जारी है। गजनी अस्पताल के निदेशक बाज मोहम्मद हेमत ने एएफपी को बताया, ‘हमें अब तक 26 लाशें और 17 जख्मी मिले हैं।’