सिक्किम में शुक्रवार को हुए हादसे में पठानकोट के गांव नाजोवाल के नायब सूबेदार ओंकार सिंह लालोत्रा भी शहीद हो गए हैं। इस हादसे में तीन जेसीओ समेत 16 जवानों की जान गई थी। नायब सूबेदार ओंकार सिंह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे हैं। गांव नाजोवल के नजदीक कानवां में रविवार को सैन्य सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा