पंजाब में भाजपा कल्चरल सेल के सह संयोजक सन्नी शर्मा को व्हाटसएप पर विदेशी नंबर से धमकी मिली है। सन्नी शर्मा ने कॉल डिटेल समेत सारी रिकार्डिंग और मैसेज के साथ पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज करवाई है, जिसकी जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है।
शिकायतकर्ता सन्नी शर्मा ने बताया कि उनका परिवार आरएसएस से जुड़ा हुआ है। उनको व्हाटसएप पर लश्कर-ए-खालसा का दावा करने वाले ने मैसेज में कहा कि वह अपनी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ले। यदि ऐसा नहीं किया तो उसके परिवार को मार डालेंगे।
मैसेज करने वाला अंत में अपने आप को लश्कर-ए-खालसा का प्रवक्ता बता रहा है, पहले तो उन्होंने इसे मजाक समझा, लेकिन उनके मोबाइल पर दोबारा गलत संदेश व कॉल आई, जिसका जवाब उन्होंने नहीं दिया। उसको खालिस्तान का प्रचार करने को बोला गया और उसकी एक वीडियो भी भेजी गई है।