प्रतापगढ़ में रानीगंज इलाके में एक युवक ने ऑनलाइन ईफोन मंगाया था। शुक्रवार को इसकी डिलीवरी मिली तो पैकेट खोलते ही उसके होश उड़ गए। भागने का प्रयास कर रहे डिलीवरी ब्वॉय को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
रानीगंज इलाके के मुआर अधारगंज गांव निवासी सर्वेश सिंह ने कुछ दिन पहले ऑनलाइन आईफोन मोबाइल बुक कराया था। इसके लिए उसने ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया था। शुक्रवार को सुलतानपुर के लंभुआ थाना क्षेत्र का युवक अपने को कूरियर कंपनी का एजेंट बताकर मोबाइल देने सर्वेश के घर पहुंचा। सर्वेश को कुछ शंका हुई और वह एजेंट के सामने ही मोबाइल का पैकेट खोलने लगा।
यह देख एजेंट वहां से भागने का प्रयास करने लगा। लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके सामने पैकेट खोला तो उसमें आईफोन की जगह साबुन की दो टिकिया मिलीं। ग्रामीणों ने एजेंट की पिटाई कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। सर्वेश की सतर्कता से उसके साथ फ्रॉड होने से बच गया।