केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 496 नए मरीजों की मौत हो गई। इनमें लगभग 71 फीसदी मामले 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के हैं। इन 496 में से सबसे अधिक महाराष्ट्र में 89 और पश्चिम बंगाल 52 मौतें दर्ज की गई हैं।
सबसे ज्यादा मौत इन राज्यों में
देश में संक्रमण से अब तक कुल 1,36,696 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 46,986, कर्नाटक में 11,750, तमिलनाडु में 11,694, दिल्ली में 8,998, पश्चिम बंगाल से 8,322, उत्तर प्रदेश में 7,718, आंध्र प्रदेश में 6,981, पंजाब में 4,765, गुजरात में 3,953 और मध्य प्रदेश में 3,237 लोगों की मौत हुई है।