रायबरेली: जमीन कब्जाने को लेकर परिजनों का हंगामा, एक विधायक पर लगा आरोप

लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग स्थित जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। पीड़ित परिवार ने एक विधायक पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। लखनऊ प्रयागराज एनएच-30 के बगल में रायबरेली में रविवार को छुट्टी के दिन विवादित जमीन पर कब्जा करने को लेकर उस वक्त दहशत मच गई जब एक विवादित जमीन पर बाउंड्री वाल कराकर गेट लगा दिया गया।

पीड़ित का आरोप है कि मामले में जिला प्रशासन की भी मिलीभगत है। इस मामले को लेकर परिवार वालों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा। कब्जा जिला प्रशासन व कई थानों की पुलिस की मौजूदगी में हुआ।

मामला जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के कल्लू के पुरवा का है। विपक्षी दम तोड़ रही न्याय व्यवस्था को कोस रहे थे और जिला प्रशासन पर आरोप पर आरोप लगाते रहे। वहीं, मौके पर पहुंची एसडीएम सदर शिखा संखवार से जमीन विवाद के मामले में बात की गई तो उन्होंने इस मामले में बोलने से मना कर दिया। सीओ सिटी बंदना सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारा काम लाइन आर्डर का है। जमीन से कोई लेना देना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here