असम: शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर नौवीं कक्षा की छात्रा पर फेंका तेजाब

बारपेटा जिले में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक व्यक्ति ने स्कूली छात्रा पर हाल ही में तेजाब फेंक दिया था। अब मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

एक अधिकारी ने बताया, यह घटना जिले के गारेमारी इलाके में रविवार की देर रात हुई। आरोपी ने नौवीं कक्षा की छात्रा पर उस वक्त तेजाब फेंका, जब वह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से घर लौट रही थी। 

उन्होंने बताया कि इसके बाद स्कूली छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां भी उसकी हालत नहीं ठीकी हुई तो उसे सोमवार को फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। 

लड़की के परिजनों ने मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

तेजाबी हमाले की यह हाल की ही दूसरी घटना है। इसी तरह सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में रविवार की शाम एक युवक ने 35 वर्षीय महिला पर तेजाब फेंका और उसके गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके सिर, गर्दन और कान पर चोटें आईं और उसका एक निजी असप्ताल में इलाज चल रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गय है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here