राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादलों की मांग एक बार फिर उठ रही है। इसी मांग को लेकर संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने जयपुर में शहीद स्मारक पर तबादलों की सूची जारी करवाने के लिए आक्रोश रैली का आयोजन किया था। शिक्षक कड़कड़ाती सर्दी में धरने पर डटे थे लेकिन पुलिस ने आंदोलनकारियों का बोरिया-बिस्तर छीन कर खदेड़ दिया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल के नेतृत्व में राज्य के कोने-कोने से आएं ग्रेड तृतीय शिक्षकों शहीद स्मारक पर धरने पर बैठ गए। सभी शिक्षकों ने रात को शीतलहरों के कहर के बीच डटे रहने का ऐलान भी किया था लेकिन रात होते ही पुलिस ने आंदोलनकारियों को खदेड़ दिया। आंदोलन में महिला शिक्षक भी थीं, उन्हें भी पुलिस ने रात में दौड़ा-दौड़ कर खदेड़ा। इसके साथ ही हरपाल दादरवाल सहित कई शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही शिक्षकों को बसों में भरकर जयपुर से बाहर छोड़ आए।
इस आक्रोश रैली को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने समर्थन देते हुए शामिल हुए। इस आंदोलन में शिक्षकों की पीड़ा को देखते हुए जो भी वक्ताओं ने उद्बोधन दिया, उसमें शिक्षकों के लिए तबादला एक सपना सा हो गया है। लेकिन अब इस सपने को हर हाल में साकार करने के लिए अगर राजस्थान सरकार कोई सार्थक निर्णय नहीं लेती है तो संयुक्त शिक्षक मोर्चा का प्रत्येक सदस्य दिल्ली कूच करेंगे।