राजस्थान: हाथी के दांत से बने सामान की स्मगलिंग कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के चूरू जिले में डीएसटी व थाना रतनगढ़ पुलिस ने प्रतिबंधित हाथी दांत से बने सामान बेचने जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास चार किलो 100 ग्राम हाथी दांत से बनी चूड़ियां और अन्य सामान जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी हिमांशु स्वामी पुत्र प्रमोद (22) और शुभम सोनी पुत्र पन्नालाल (22) थाना रतनगढ़ क्षेत्र के निवासी हैं।

एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो दिल्ली के निरीक्षक देवेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा प्रतिबंधित हाथी दांत से बने सामान को बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर थानाधिकारी रतनगढ़ सुभाष बिजारणिया मय टीम द्वारा संगम चौराहा पर नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी में एक बाइक पर आ रहे युवक हिमांशु स्वामी और शुभम सोनी को रुकवा कर चेक किया गया। इनके पास मिले थैली में हाथी दांत से बनी चूड़ियां और अन्य सामान बरामद किया गया। जिनका कुल वजन 4 किलो 100 ग्राम है। आरोपियों को विरुद्ध आईपीसी की संबंधित धाराओं एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत थाना रतनगढ़ में केस दर्ज किया गया है। जब्त किए गए सामान की कीमत लाखों रुपयें में हैं। पुलिस की टीम पकड़े गए आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here