महाराष्ट्र: नासिक जिले के मुंडेगांव में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसे की खबर है। यहां एक फैक्टरी में आग लग गई है। खबर के मुताबिक, कई कर्मचारी फैक्टरी में फंसे हुए हैं, उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि इगतपुरी तहसील के मुंडेगांव स्थित एक फैक्टरी में भीषण आग लगी है, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, हादसा ब्वॉलर फटने के कारण हुआ। अभी तक करीब 11 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। 

ठाणे में एक व्यक्ति ने गोदाम में लगाई आग
ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक गोदाम में आग लगा दी। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि डोंबिविली में शेलार नाका के भरत नगर इलाके में एक डेकोरेटर के गोदाम में शनिवार देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर आग लग गई। शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 435 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ द्वारा शरारत) के तहत अपराध दर्ज किया गया।

जांच जारी
तिलक नगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक पांडुरंग टीथे ने बताया कि आग से गोदाम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इससे करीब 60,000 रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने इलाके से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की है और आगे की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here