मध्य प्रदेश: पत्नी के झगड़ने पर ऐसा गुस्सा आया कि अपने ही ढाई साल के बच्चे को मार डाला

मध्यप्रदेश के शहडोल में नए साल के पहले दिन चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है। पत्नी से विवाद से आक्रोशित पति ने अपने ही बेटे को कुएं में फेंक दिया। डूबने से बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार मामला शहडोल जिले के धनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम गोलद्दा के बंजर टोला का है। पुलिस ने बताया कि गुलाब सिंह गोंड़ (30) ग्राम गोलद्दा के बंजर टोला में रहता है। 31 दिसंबर को उसकी किसी बात पर अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद नाराज पत्नी नीतू सिंह (28) अगली सुबह 1 जनवरी के तड़के 5 बजे अपनी बहन के घर ग्राम कपिलधार चली गई। इस बीच सुबह 10 बजे आरोपी गुलाब की मां गोवंती बाई गुलाब के ढाई वर्षीय बेटे और अपने पोते को गोद मे लेकर खाना खिला रही थी। तभी आरोपी पिता अंदर से लोहे की छड़ लेकर आया और बच्चे की मारने का प्रयास करने लगा। किसी तरह दादी ने बच्चे को बचाया। 

गुलाब गुस्से में था और उसने दादी की गोद में बैठे अपने बेटे को उठाकर बाड़ी की तरफ ले गया और वहां स्थित कुएं में फेंक दिया और भाग गया। इधर दादी मदद की गुहार लगाकर यहां-वहां भागी। लोग जब तक पहुंचे बच्चे की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुच शव को किसी तरह कुंए का पानी खाली कराकर बाहर निकलवाया। वहीं मौके से फरार हुए आरोपी को  अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पौड़ी से गिरफ्तार कर लिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here