बहराइच: पांच करोड़ रुपये की चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

नेपाल से चरस की खेप लेकर दिल्ली जा रही महिला तस्कर को एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत पांच करोड़ रुपये आंकी गई है। बुधवार को रुपईडीहा चेक पोस्ट पर नेपाल से आ रही महिला को रोककर तलाशी ली गई। उसने कमर से दो चरस की थैली बांध रखी थी।

वह दिल्ली जाने की फिराक में थी। एएसपी (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि महिला की पहचान हिमाचल प्रदेश के छलालसोसन निवासी माया उर्फ सपना के रूप में हुई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here