फिरोजपुर: प्रेमिका ने मिलने से किया इनकार, प्रेमी ने पेट में घोंप दी किरच

फिरोजपुर के गांव कालू वाले झुग्गे में प्रेमिका ने मिलने से इनकार किया तो प्रेमी ने उसके पेट में किरच घोंप दी। इस वारदात में प्रेमिका गंभीर जख्मी हो गई। उसे स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां से नाजुक हालत में फरीदकोट के मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया। थाना सदर पुलिस ने गुरुवार को प्रेमी समेत सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपी फरार हैं।

पीड़िता पालो बाई (35) वासी हबीब वाला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह गांव कालू वाले झुग्गे में ब्यूटी पार्लर चलाती है। उसके जोगिंदर नामक व्यक्ति के साथ संबंध बन गए। दोनों परिवार से छिपकर आपस में मिलते-जुलते थे। पीड़िता ने कहा कि जब उसके पति की मौत हो गई, उसके बाद उसने जोगिंदर से मिलना-जुलना छोड़ दिया। जोगिंदर उसे मिलने के लिए मजबूर करता था। जब वह उससे काफी दिनों तक नहीं मिली तो वह अपने साथियों संग उसके ब्यूटी पार्लर पहुंच गया। 

पीड़िता अपनी ननद के साथ ब्यूटी पार्लर पर काम कर रही थी। आरोपी जोगिंदर अपने साथियों संग ब्यूटी पार्लर में घुस गया और उससे मारपीट करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपी जोगिंदर ने किरच निकालकर उसके पेट में घोंप दी। वह खून में लथपथ बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। आरोपी ब्यूटी पार्लर का सामान एकत्रित करके पीटर रेहड़े पर अपने संग ले गया। ननद ने लोगों की मदद से भाभी को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां से उसे नाजुक हालत में फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। थाना सदर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी प्रेमी जोगिंदर सिंह व उसके साथी अर्शदीप सिंह, जज, सर्बजीत सिंह समेत सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here