कासगंज: विद्युत लाइन सही करते वक्त लाइनमैन को लगा करंट

कासगंज में बृहस्पतिवार को विद्युत ट्रांसफार्मर की लाइन पर फॉल्ट सही करने पहुंचे लाइनमैन की हाइटेंशन लाइन के विद्युत करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। यह हादसा इतना खौफनाक था कि लाइनमैन विद्युत करंट से बुरी तरह से जल गया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। पहले सिर जमीन पर गिरा, फिर धड़। खौफनाक हादसा देखकर मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। 

हादसे का शिकार बिलराम गेट बिजली घर पर तैनात लाइनमैन राजेंद्र निवासी गांव सिरौली हुआ। शाम करीब साढ़े चार बजे राजेंद्र सिंह विद्युत लाइन सही करने के लिए गली जौरा भौरा पहुंचा। यहां लाइन सही करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा। तभी वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और हादसे का शिकार हो गया। 

विद्यु लाइन की चपेट में आई थी गर्दन 

उसकी गर्दन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे उसका सिर धड़ से अलग होकर नीचे गिर गया। फिर धड़ गिरा। हादसा होते ही मौक पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों को घटना की सूचना दी गई तो वे भी गांव से पहुंच गए। घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए।

परिजनों ने विद्युत निगम के अधिकारियों और कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने मुआवजे की मांग की और निगम अधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस को शव भी नहीं उठाने दिए। इस बीच मौके पर पहुंचे एसडीएम से वार्ता के बाद आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस पर मामला शांत हो गया। 

अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र रावत ने बताया कि संविदा कर्मी लाइनमैन की विद्युत करंट की चपेट में आकर मौत हुई है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि कैसे दुर्घटना हुई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here