सस्ते गल्ले का राशन पकड़ा, विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। शहर से सटे गांव रामपुर में बामनहेडी गोदाम के पास एक मकान से सस्ते गल्ले का राशन बाजार में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। विभाग को सूचना मिली थी कि यहां से कुछ अनाज ब्लैक में बेचा जा रहा है। पुलिस की मौजूदगी में छापा मारा गया और अनाज बरामद किया गया। तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

डीएसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत रामपुर के सुंदर नगर में बामनहेड़ी गोदाम के पास विक्की पुत्र जसवीर के मकान पर छापामारी की गई। जिसमें पीडीएस प्रणाली का तीन क्विंटल गेहूं तथा 11 क्विंटल चावल कालाबाजारी के उद्देश्य से पिकअप वाहन संख्या यूपी 12 बीटी 0843 में लोड किया जाता पाया गया। मौके पर पुलिस बल को देखकर आरोपी फरार हो गए। सौरभ पुत्र सतीश वाहन चालक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। अर्जुन पुत्र ओमवीर, विक्की पुत्र जसवीर तथा विश्वास पुत्र जसवीर को आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में नामजद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here